रांची : जेएसएससी द्वारा 28 जनवरी को आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 को लेकर पेपर लीक का मामला सामने आया है. जिसमें थर्ड पेपर लीक हो गया है. इसकी परीक्षा स्थगित कर दी गई है. मालूम हो कि JSSC के द्वारा JSSC CGL Exam-2023 की पीटी की परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित की गई थी.

परीक्षा में राज्य के सभी जिलों से कुल 3.50 लाख कैंडिडेट शामिल हुए थे. लेकिन, परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले ही Paper-3 Exam का आंसर की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. इस वायरल आंसर की को छात्रों ने इग्नोर किया. लेकिन, जब छात्र परीक्षा देने पहुंचे तो सभी हैरान हो गए. छात्रों द्वारा इसको लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार विरोध किया गया.

Share.
Exit mobile version