Joharlive Desk
सीवान: बिहार में सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र से पुलिस ने मिनी ट्रक से 296 कार्टन देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि धरनीछापर चेकपोस्ट पर वाहनों की शुक्रवार की देर रात जांच की जा रही थी तभी मिनी ट्रक को रोक कर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान मिनी ट्रक में छुपा कर रखी कार्टन देशी शराब बरामद की गयी। मिनी ट्रक पर डाक पार्सल वैन लिखा हुआ था।
सूत्रों ने बताया कि मिनी ट्रक पर सवार उत्तर प्रदेश के भदोही जिला निवासी प्रभु यादव गोंडवाना और हरियाणा निवासी जय भगवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।