इस्तांबुल : तुर्की के इस्तांबुल में नाइट क्लब में रिनोवेशन के दौरान भीषण आग लग गई. इस हादसे में 29 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. इस्तांबुल के गवर्नर कार्यालय के अनुसार यूरोपीय हिस्से में हलचल भरे बेसिकटास जिले में स्थित गोनेनोग्लू स्ट्रीट पर एक 16 मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई. नाइट क्लब का उस समय नवीनीकरण चल रहा था. रिपोर्ट के अनुसार तुर्की अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया, जिनमें नाइट क्लब के बिजनेस मैनेजर, अकाउंटेंट, पार्टनर और नवीकरण श्रमिकों की देखरेख करने वाले व्यक्ति शामिल थे.

न्याय मंत्री यिलमाज टुनक ने घटनास्थल पर सबूत इकट्ठा करने के लिए चल रहे प्रयासों पर जोर देते हुए कहा, ‘व्यावसायिक सुरक्षा और आग में विशेषज्ञता वाले 3 विशेषज्ञों की एक टीम भी आग के कारणों का पता लगाने के लिए अपना काम जारी रख रही है. इस्तांबुल के मेयर एक्रेम इमामोग्लू ने जानमाल के नुकसान पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा, ‘भगवान हमारे उन नागरिकों पर दया करें जिन्होंने अपनी जान गंवाई है.’

इसे भी पढ़ें: भूकंप से कांपी ताइवान की धरती : दर्जनों इमारतें तबाह, 7.7 रही तीव्रता, जापान-फिलीपींस में भी सुनामी की चेतावनी

इसे भी पढ़ें: खून से लथपथ मिला युवक, प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो रेफर

 

Share.
Exit mobile version