Joharlive Desk
नई दिल्ली। देेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28,701 नए मामले सामने आए हैं और 500 लोगों की मौत हुई है। देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,78,254 हो गई है। जिनमें से 3,01,609 सक्रिय मामले हैं, 5,53,471 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 23,174 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि 12 जुलाई तक 1,18,06,256 नमूनों का परीक्षण किया गया, इनमें से 2,19,103 नमूनों का कल परीक्षण किया गया।
मध्यप्रदेश के इंदौर में आज कोरोना के 92 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,352 हो गई। वहीं जिले में अब तक मृतकों की कुल संख्या 269 हैः मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, इंदौर जिला
ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 616 नए मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में कुल मरीजों की संख्या 13,737 हो गई है। 4,896 सक्रिय मामले हैं जबकि 8,750 मरीज ठीक हो चुके हैं।