वायनाड: केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 277 हो गयी है, जिसमें 23 बच्चे भी शामिल हैं. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि 240 लोग अब भी लापता हैं और 213 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बताया कि मंगलवार सुबह मेप्पाडी के वेल्लारीमाला गांव के मुंडक्कई और चूरमाला में भारी बारिश से हुए भीषण भूस्खलन के कारण सैकड़ों लोग घायल हो गये. सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा चूरमाला, अट्टामाला और मुंदक्कई और वेल्लारीमाला गांव का अधिकांश हिस्सा भूस्खलन में बह गया. मुंदक्कई पंचायत के सदस्य के बाबू ने कहा, अब भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने का संदेह है. इस बीच, सेना और केरल अग्निशमन बल ने घायलों को निकालने और शवों को दुर्घटनास्थल से हटाने के लिए मुंदक्कई को चूरीमाला से जोड़ने के लिए एक अस्थायी पुल का निर्माण किया. इसके अलावा भी सेना बैले पुल बना रही है. जिससे कि फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू किया जा सके.