Ranchi : झारखंड में रेलवे नेटवर्क में लगातार चल रहे निर्माण कार्यों के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. अब रेलवे ने बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी लाइन को जोड़ने के लिए लाइन ब्लॉक लिया है. इसके चलते 10 से 24 अप्रैल तक टाटानगर से 13 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा. इन ट्रेनों का रद्द होना यात्रियों के लिए बड़ी समस्या बन सकता है, खासकर उन यात्रियों के लिए जिन्होंने दो महीने पहले टिकट बुक कराए थे. बिहार, बंगाल, ओडिशा और मुंबई मार्ग से आने-जाने वाले हजारों यात्री प्रभावित होंगे और उन्हें यात्रा के लिए अन्य विकल्पों की तलाश करनी पड़ेगी.
देखें पूरी लिस्ट :
- टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
- टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
- संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस
- संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस
- बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस
- हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस
- एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस
- हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस
- पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस (10 से 19 अप्रैल)
- मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस (11 से 24 अप्रैल)
- हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस (11 और 24 अप्रैल)
- पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (10 से 21 अप्रैल)
- मुंबई-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (11 से 24 अप्रैल)
इसके अलावा, मानिकुई और कुनकी रेलवे स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से हटिया और बरकाकाना जाने वाली ट्रेनों का परिचालन भी गुरुवार को रद्द रहेगा. यह रद्दीकरण चक्रधरपुर मंडल के रेलवे ब्रिज की मरम्मत कार्य के कारण किया गया है.
Also Read : हिनू रजिस्ट्रार संतोष रजक का अजीब खेल, भोडा मौजा की 68 डिसमिल अज्ञात जमीन हो गई रजिस्ट्ररी
Also Read : आजसू ने किया डॉ एसपी सिंह को याद, दी श्रद्धांजलि
Also Read : पलामू में बदला मौसम, झमाझम बारिश के साथ पड़े ओले
Also Read : 3 दिनों तक झारखंड सचिवालय बंद, बैंकों में भी छुट्टी
Also Read : धनबाद साइबर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी गिरोह के सरगना समेत 4 को दबोचा
Also Read : सड़क धंसी और पोखर में पलट गई ईंट लदी ट्रैक्टर, दो की मौ’त
Also Read : बिना परीक्षा ही DRDO ले रहा भर्ती, अगर नहीं किया तो जल्द कर लें आवेदन