नई दिल्ली : उत्तर भारत में सर्दी और कोहरे के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. इसका असर सड़क, रेल और फ्लाइट सेवाओं पर भी पड़ा है.  घने कोहरे के कारण दिल्ली क्षेत्र की ओर आने वाले वाली दर्जनों ट्रेनों के पहिए जाम हो गए हैं. कई ट्रेनें तो 5 से 6 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. इस बीच उन ट्रेनों की लिस्ट सामने आ गई है जो कि गुरुवार 4 जनवरी 2024 को देरी से चल रही हैं.

कुल 26 ट्रेनें लेट हुई

रेलवे के मुताबिक, दिल्ली क्षेत्र की ओर आने वाली कुल 26 ट्रेनों को घने कोहरे के कारण देरी का सामना करना पड़ रहा है. जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, फिरोजपुर-सिवनी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 14624 करीब 6 घंटे की देरी से चल रही है. जम्मू तवी-अजमेर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12414 कुल 5 घंटे की देरी से चल रही है. वहीं, 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 4.30 घंटे लेट चल रही है.

कैसा है कोहरे का हाल?

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान, बिहार में बहुत घना कोहरा, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा में घना कोहरा और जम्मू संभाग में मध्यम कोहरा देखने को मिला. दृष्यता यीनी विजिबिलिटी की बात करें तो, उत्तर प्रदेश में बरेली-25, लखनऊ-25, बहराईच-25, प्रयागराज-50, वाराणसी-50, गोरखपुर-200, सुल्तानपुर-200 दर्ज की गई है. चंडीगढ़-25, सफदरजंग-500, पालम-700 विजिबिलिटी दर्ज की गई है. राजस्थान में बीकानेर-25, जैसलमेर-50, कोटा-50, जयपुर-50, अजमेर-200 लेवल की दृष्यता दर्ज की गई. बिहार में गया-25, पूर्णिया-25, पटना-200 तक दृष्यता रही. मध्य प्रदेश के सागर-50, भोपाल-200, सतना-200 विजिबिलिटी रही. वहीं, त्रिपुरा के अगरतला में 50 और जम्मू में 200 तक विजिबिलिटी दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें: डीसी ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मरीजों को बेहतर सुविधा के निर्देश

Share.
Exit mobile version