Joharlive Desk
जमुई। बिहार के जमुई जिले में कारोना संक्रमित एक वृद्ध की मौत से राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है।
सिविल सर्जन डॉ. विजेंद्र सत्यार्थी ने बुधवार को यहां बताया कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से 25 मई को यहां लौटे जिले के खैरा प्रखंड के चौकीटांड़ निवासी 64 वर्षीय वृद्ध को प्रखंड स्तरी क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया था। इसके अगले दिन वृद्ध का स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया और उन्हें कोविड हेल्थ सेंटर, गिद्धौर में भर्ती कर दिया गया।
डॉ. सत्यार्थी ने बताया कि दो दिन बाद आई जांच रिपोर्ट में वृद्ध को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। उनका इलाज चल ही रहा था कि 02 जून को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। मंगलवार देर रात उन्हें पटना के नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एनएमसीएच) भेजा जा रहा था कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस तरह बिहार में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 25 हो गई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व कोरोना संक्रमण से खगड़िया जिले के तीन, वैशाली, सीतामढ़ी, सीवान, पटना, भोजपुर और बेगूसराय के दो-दो तथा भागलपुर, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर और सारण के एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।