बोकारो : जिले के पेटरवार प्रखंड के बाजार टांड मे माता दादी मंदिर का 25वां स्थापना दिवस बड़ी ही धूम धाम से मारवाड़ी समाज ने मनाया. जो पेटरवार के धरती पर मारवाड़ी समाज के द्वारा ये उत्सव पहली बार है. समाज के बड़े-बूढ़े, महिला-पुरुष और बच्चों ने सैकड़ो की संख्या में इस उत्सव में भाग लिया. इससे पहले समाज के लोगो द्वारा पेटरवार थाना के पास स्थित रानी शती दादी मंदिर से कलश यात्रा के साथ शोभा यात्रा निकाल नगर भ्रमण किया. वहीं माता दादी के फोटो युक्त प्रतिमा को सजाकर विधि विधान के साथ भ्रमण कराया गया.
मौके पर छोटे बच्चे दादी और तन धान दास जी का रूप देकर पेटरवार के विभिन्न क्षेत्रों से नाच-गाने और गाजे-बाजे के साथ भ्रमण करते हुए अपने गंत्वय स्थान पर पहुंचे.
वहीं श्रद्धालुओं ने बताया गया कि माता दादी मां दुर्गा की रूप है. जिसकी हमारे समाज के लोगों द्वारा इन्हें पूजा जाता है. वहीं पूजा-अर्चना के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है. इस मौके पर समाज सेवी शांति लाल जैन, जीप सदस्य प्रहलाद महतो, बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति, समाज सेवी रितेश कुमार सिन्हा, समाज सेवी मनोज गुप्ता, धीरज अग्रवाल सहित कई गन्यमान्य लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: पटना यूनिवर्सिटी में फायरिंग और बमबाजी, छावनी में तब्दील हुई कैंपस, इलाके में दहशत का माहौल