रांची : कोरोना महामारी के बीच शहर की सफाई व्यवस्था और सैनिटाइजेशन का जिम्मा सफाई कर्मियों के कंधों पर है. ये कर्मचारी शहर में रेगुलर काम करने के दौरान लगातार इंफेक्टेड जोन में भी जा रहे हैं.
ऐसे में ढाई हजार सफाई कर्मियों को रांची नगर निगम की ओर से हर महीने ₹2000 प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में लिया गया था, लेकिन आज तक उन्हें प्रोत्साहन राशि का एक रुपया भी भुगतान नहीं किया गया है.
इन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि इस बार उन्हें प्रोत्साहन राशि मिलेगी भी या नहीं. वहीं कुछ सफाई कर्मी आंदोलन के मूड है और हड़ताल पर जाने की योजना बना रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर मेयर आशा लकड़ा भी नगर आयुक्त को पत्र लिखने की तैयारी में है कि बैठक के बाद भी प्रोसीडिंग की फाइल अब तक उनके पास नहीं पहुंची है.
नहीं बढ़ी प्रोत्साहन राशि की फाइल
कोरोना महामारी से निपटने को लेकर स्टैंडिंग कमेटी की विशेष बैठक बुलाई गई थी. जइसमें सदस्यों ने सफाई कर्मियों को ₹2000 प्रोत्साहन राशि हर महीने देने पर सहमति दी थी. साथ ही निर्णय लिया गया था यह राशि तब तक उन्हें दी जाएगी जब तक कि कोरोना महामारी पूरी तरह से खत्म ना हो जाए. इसे लेकर नगर निगम के पार्षदों ने भी कई बार आवाज उठाई, लेकिन आज तक प्रोत्साहन राशि की फाइल आगे ही नहीं बढ़ी है.