सुपौल, बिहार: भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 12वीं और 15वीं बटालियन के लगभग 250 जवान अचानक बीमार हो गए हैं. रविवार को दोपहर का खाना खाने के बाद जवानों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उल्टी और दस्त की समस्या शुरू हो गई.
अस्पताल में हंगामा और असमंजस की स्थिति
रात नौ बजे तक सभी बीमार जवान वीरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल में एक ही चिकित्सक के होने की वजह से जवानों ने हंगामा शुरू कर दिया, उनका कहना था कि इतनी बड़ी संख्या में जवानों का इलाज एक ही चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है, जिससे इलाज में काफी समय लग सकता है. कई जवानों ने दवा की कमी की भी शिकायत की, और बताया कि सभी दवाएं खुद खरीदनी पड़ रही हैं.
प्रशासन की प्रतिक्रिया
भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार और वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार ने मौके पर पहुंचकर जवानों से उनका हाल-चाल जाना. एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि यह फूड प्वाइजनिंग का मामला प्रतीत होता है और स्थिति की निगरानी की जा रही है. एसपी शैशव यादव ने भी पुष्टि की कि जवानों की स्थिति गंभीर हो सकती है, जिसमें से छह जवानों की स्थिति थोड़ी गंभीर बताई गई है.