रांची: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ की अनुशंसा पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से रांची लोकसभा क्षेत्र के 25 लोगों को गंभीर बीमीरियों के उपचार हेतु लगभग 59 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है. यह राशि जनवरी 2024 से सितंबर 2024 के बीच संबंधित अस्पतालों को वितरित की गई है. सांसद संजय सेठ ने बताया कि यह राशि मुख्यतः किडनी, कैंसर और किडनी ट्रांसप्लांट जैसे गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए दी गई है. इनमें से 11 लोगों को कैंसर के उपचार के लिए और अन्य को विभिन्न बीमारियों के लिए सहायता प्रदान की गई है. हर मरीज को अधिकतम तीन लाख रुपए तक की राशि दी गई है.
जनता के लिए बड़ी राहत
राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मानवता के प्रति संवेदनशीलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह राशि जनता के लिए एक बड़ी राहत है. उन्होंने बताया कि अब गरीब इलाज के लिए चिंता नहीं करते, क्योंकि प्रधानमंत्री उनके साथ खड़े हैं. यह पहली बार है जब रांची लोकसभा क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में मरीजों को सहायता दी गई है. संजय सेठ ने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया .
जानें कैसे मिलेगा योजना का लाभ
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से राशि प्राप्त करने के लिए मरीज या उनके अभिभावकों को कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे. जिनमें आय प्रमाण पत्र, अस्पताल का अनुमानित खर्च, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, सांसद का अनुशंसा पत्र और एक आवेदन पत्र शामिल हैं. इसके अलावा संबंधित अस्पताल का पीएम राहत कोष से संबद्ध होना भी अनिवार्य है. आवेदन के 40 दिन के भीतर पीएमओ की समिति राशि स्वीकृत कर संबंधित अस्पताल को भेज देती है.
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद आज झारखंड सरकार की पहली…
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की…
रांची : पूर्व मंत्री एवं धनबाद जिले के टुंडी से विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने…
नई दिल्ली : दिल्ली के बिजवासन इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,…
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी (Human Trafficking Case) और साइबर…
रांची : (Weather Update Today) झारखंड की राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में पिछले 24…
This website uses cookies.