गुमला: झारखंड के गुमला जिले के बसिया प्रखंड क्षेत्र में शनिवार देर रात चोरों ने एक चौंकाने वाली वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने कोनबीर स्थित एसबीआई एटीएम मशीन से 25 लाख रुपये की चोरी कर ली और घटना के सबूत मिटाने के लिए मशीन में आग लगा दी. पुलिस के अनुसार, चोरों ने पहले बसिया प्रखंड के संजय चौधरी का ट्रक (नंबर-JH 2OB 2857) चोरी किया. इस ट्रक का उपयोग करके चोर एटीएम मशीन तक पहुंचे. उन्होंने गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काटकर रुपये निकाल लिए. चोरी के बाद चोर ट्रक को बाकू टोली में छोड़कर फरार हो गए.
रविवार को पुलिस ने चोरी हुए ट्रक को बाकू टोली से बरामद किया. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ट्रक का फ्यूज उड़ जाने के कारण ट्रक बंद हो गया था, जिसके चलते चोर उसे वहीं छोड़कर भाग गए थे. घटना की सूचना मिलते ही थानेदार सुनील रवि दास दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. थाना प्रभारी सुनील रवि ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान ट्रक के सामने खड़े होने के कारण घटना की जानकारी नहीं मिल पाई. उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
इस घटना के बाद से बसिया प्रखंड क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में वृद्धि को लेकर चिंता जताई जा रही है. पिछले दिनों भी कई पिकअप और बोलेरो वाहन चोरी हुए थे और खड़े ट्रकों से तेल निकालने की घटनाएं आम हो गई थीं. शनिवार की रात की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.