Joharlive Desk

नयी दिल्ली। बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री केयर कोष में 25 करोड़ रुपये दिये हैं। प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ की मदद के लिए इस कोष का गठन कर लोगों से इसमें सहयोग की अपील की थी।
श्री कुमार ने 25 करोड़ रुपये का सहयोग करते हुए कहा कि इस समय लोगों की जान बचाने से बड़ा कोई काम नहीं है। इसके लिए हमें सब कुछ करना है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “आओ जीवन बचायें, जान है तो जहान है।”

अक्षय ने कहा- इस वक्त हमारे लोगों की जिंदगी सबसे अहम है। हमें हर संभव योगदान देना चाहिए। मुझे अपनी बचत से 25 करोड़ रुपए पीएम-केयर फंड में दान करने पर खुशी है। चलो जिंदगी बचाएं, जान है तो जहान है।

मोदी ने बताया कि कोविड-19 के जंग में हर कोई योगदान देना चाहता है। उनकी इस भावना का सम्मान करते हुए पीएम-केयर फंड बनाया गया है। इसमें छोटी दान राशि भी स्वीकार की जाएगी। इससे आपदा से निपटने की हमारी क्षमता बढ़ेगी और विपरीत परिस्थितियों में लोगों तक ज्यादा पहुंच होगी। इसलिए स्वस्थ भारत और पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए सहयोग प्रदान करें।

Share.
Exit mobile version