Joharlive Desk

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 24,879 नए मामले सामने आए हैं और 487 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,67,296 हो गई है। जिनमें से 2,69,789 सक्रिय मामले हैं, 4,76,378 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 21,129 लोगों की मौत हो चुकी है।

दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों की संख्या पांच लाख 52 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 21 लाख 64 हजार को पार कर गया है। जबकि 70 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।

हिमाचल प्रदेश में सेना के एक जवान और चार साल की बच्ची सहित बुधवार को 18 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1102 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य में अब तक इस संक्रमण के कारण 10 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मामलों में कांगड़ा के सात लोग, सोलन के छह, ऊना से दो और सिरमौर, हमीरपुर और मंडी का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

झारखंड में 78 नए मामले
प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 78 नए मामले सामने आए, जबकि 66 मरीज ठीक भी हुए। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,134 हो गई है, इनमें से 2,170 मरीज ठीक हुए हैं। -स्वास्थ्य विभाग, झारखंड

Share.
Exit mobile version