सरायकेला-खरसावां : ऑटो और मिनी ट्रक के बीच रेस के बाद दोनों वाहन आपस में टकराकर सड़क पर पलट गए। इस घटना में दोनों वाहनों पर सवार कुल 22 मजदूर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना के सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों मे तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक मिनी ट्रक में सवार होकर कुछ मजदूर काम जा रहा थे।
वहीं कुछ मजदूर ऑटो में सवार होकर जा रहे थे। पीछे चल रहे ट्रक ने ऑटो को ओवरटेक करने के लिए अपनी रफ्तार बढ़ाई। इसी बीच ऑटो ने भी रफ्तार बढ़ा दी। दूसरी तरफ सामने से आ रहे बड़े वाहन से बचने के दौरान में मिनी ट्रक ऑटो से जा टकराया। इससे दोनो वाहन पलट गए। सभी घायल टीकर के रहने वाले है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच प्रारंभ कर दी है।