Bijapur : बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली. बीजापुर पुलिस के अनुसार, बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान का बलिदान हुआ है, जबकि मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए हैं.
मुठभेड़ का यह घटनाक्रम बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर स्थित गंगालुर थाना क्षेत्र के तोड़का एंड्री के जंगल में हुआ. पुलिस ने बताया कि नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम की मुठभेड़ सुबह 7 बजे से शुरू हुई. इस दौरान, सुरक्षा बलों ने 18 नक्सलियों की बॉडी बरामद किए गए हैं और भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद भी जब्त किए हैं.
कांकेर में भी चार नक्सली ढेर
वहीं, कांकेर जिले में भी नक्सलियों के साथ एक मुठभेड़ हुई. जिसमें चार नक्सली मारे गए और उनके बॉडी भी बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ों के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान जारी रखा है और पूरे क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सघन कार्रवाई की जा रही है.
इस अभियान में बीजापुर डीआरजी के एक जवान का बलिदान हुआ है, जिन्होंने अपनी जान की आहुति दी. सुरक्षाबलों का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ इस प्रकार के अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा स्थापित की जा सके. मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को भारी नुकसान की खबर है, लेकिन नक्सलियों को मिली इस करारी हार ने उनकी गतिविधियों पर प्रभाव डाला है.
Also Read : 22 मार्च को रांची में चक्का जाम का ऐलान, इन्हें मिलेगी छूट
Also Read : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में राबड़ी देवी पर कसा तंज, क्या बोले… जानिये
Also Read : एनकाउंटर में 22 नक्सलियों का खात्मा, एक जवान शहीद
Also Read : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजों ने एक दूसरे को मारी गो’ली, एक की मौ’त
Also Read : झारखंड विस में विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने बिजली वितरण प्रणाली में सुधार पर दिया जोर