बेरूत: मध्य बेरूत के अल-नुएरी क्षेत्र में गुरुवार शाम को हुए इजरायली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है, जबकि 117 लोग घायल हो गए हैं. यह जानकारी लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इस हवाई हमले का लक्ष्य हिजबुल्लाह के संपर्क और समन्वय इकाई के प्रमुख वाफिक सफा को निशाना बनाना था, लेकिन वह हमले में बच गए.

अल कोला व अल बचौरा क्षेत्र भी बने निशाना

यह बेरूत पर इजरायल के हवाई हमलों की तीसरी बार है, जिसमें अल कोला और अल-बचौरा क्षेत्रों को भी निशाना बनाया गया है. हाल के दिनों में इजरायल ने बेरूत और उसके उपनगरों पर हमले तेज कर दिए हैं, विशेष रूप से हिजबुल्लाह के अधिकारियों और सुविधाओं को लक्षित करते हुए. इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष एक वर्ष पहले तब शुरू हुआ था, जब हिजबुल्लाह ने गाजा युद्ध के दौरान इजरायल पर रॉकेटों की बौछार की थी.

Also Read: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा हमला, कोल माइंस में दागे रॉकेट, 20 लोगों की मौत

Share.
Exit mobile version