पटना: बिहार में बारिश के दौरान वज्रपात से एक दिन में 22 लोगों की मौत हो गई. इनमें मधुबनी में छह, पटना और औरंगाबाद में चार-चार, सुपौल में दो, जमुई, गया, कैमूर, नालंदा, गोपालगंज और बेगूसराय में एक-एक लोग शामिल हैं. 24 घंटों की बात करे तो डेढ़ दर्जन से अधिक लोग झुलस गए. इनमें से अधिकांश लोग धान की रोपाई, घास काटने, लकड़ी इकट्ठा करने और बारिश के दौरान मवेशी चराने गए थे. नालंदा जिले के हरनौत के पकड़िया बिगहा गांव में महिला आंगन से घर जा रही थी उसी समय वज्रपात हो गया. औरंगाबाद में 4 की मौत वज्रपात से हो गई. पटना में भी 4 लोगों की मौत हो गई.

Share.
Exit mobile version