कोडरमा : पुलिस ने सतगावां थाना क्षेत्र के महथाखैरा के समीप मोटरसाइकिल सहित अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि शनिवार की संध्या गुप्त सूचना मिली थी कि काले रंग का मोटरसाइकिल पर एक युवक अंग्रेजी शराब लेकर बिहार जाने वाला है.
जिसके बाद वाहन चेकिंग दल को खैरा के समीप मोटरसाइकिल पर जूट के बोरा में रॉयल स्टेक प्रीमियम अंग्रेजी शराब का 750 एम एल का 10 बोतल, 375 एम एल का 6 बोतल, म्यूजिक मोमेंट 375 एम एल का 6 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया गया. पकड़े गए युवक की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के रानीहट्टी गांव के मंगल कुमार, पिता स्वर्गीय श्याम सुंदर प्रसाद ठठेरा के रूप में हुई है. वहीं आरोपी युवक के खिलाफ सतगावां थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.