रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित जेएसएससी सीजीएल परीक्षा-2023 आज 21 सितंबर को रांची में 135 केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहले दिन कुल 60,000 परीक्षार्थियों में से लगभग 21,000 ने परीक्षा में भाग लिया. उन्होंने आगे बताया कि कल 22 सितंबर 2024 को रांची में 136 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पहले पाली की परीक्षा के प्रश्नपत्र सील बंद बक्सों में सुरक्षित रखे गए थे, जिन्हें कोड वाले ताले से बंद किया गया था. ताले को खोलने के लिए आवश्यक कोड परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले आयोग द्वारा उपलब्ध कराया गया.
गश्ती दंडाधिकारियों की तैनाती
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए कुल 72 गश्ती दंडाधिकारी तैनात किए गए थे. इसके अलावा सभी 136 परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, परीक्षा पर्यवेक्षक और महिला-पुरुष पुलिस बल भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के तहत स्ट्रांग रूम से सील बंद बक्से और चाबी गश्ती दंडाधिकारियों द्वारा पुलिस सुरक्षा में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाए गए. उपायुक्त ने यह भी बताया कि परीक्षा हॉल में प्रश्नपत्र बांटने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए उपस्थित परीक्षार्थियों के सामने बक्सों को खोला गया और उनके हस्ताक्षर प्राप्त किए गए.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.