बेतिया : शिक्षा विभाग ने जिले के 21 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की गई है. इन प्रधानाध्यापकों ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षकों की बहाली के लिए पहले चरण में बहाल शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान प्रपत्र निर्धारित समयसीमा जमा करने में देरी की थी. जिला शिक्षा कार्यालय में स्थापना संभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि बीपीएससी से बहाली के आधार पर चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं के योगदान के 24 घंटे के अंदर ही संबंधित प्रधानाध्यापक के लिए उनका योगदान प्रपत्र जमा कराना अनिवार्य था. इस अनिवार्य आदेश की अनदेखी साबित होने को लेकर डीईओ रजनीकांत प्रवीण के द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें: औरंगाबाद और बेगूसराय में पीएम मोदी की जनसभा, लालू यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-उखाड़…

Share.
Exit mobile version