JoharLive Desk
नई दिल्ली। देश में इन दिनों 2021 जनगणना को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय का कहना है कि अगली जनगणना मोबाइल एप के जरिए होगा। मंत्रालय ने कहा, ‘2021 की जनगणना अपनी तरह की पहली जनगणना थी जिसे मिक्सड मोड अप्रोच- एक मोबाइल एप (रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया कार्यालय द्वारा बनाया गया) के जरिए किया जाएगा। जनसंख्या गणना के चरण के दौरान जनता के पास ऑनलाइन आत्म गणना की सुविधा होगी।’
मंत्रालय ने आगे कहा, ‘जहां आपके डाटा के बारे में गोपनीयता की गारंटी जनगणना अधिनियम, 1948 के द्वारा दी जाती है। वहीं इसी कानून के तहत सार्वजनिक और जनगणना अधिकारियों दोनों के लिए अधिनियम के किसी भी प्रावधान के गैर-अनुपालन या उल्लंघन के लिए जुर्माना देना पड़ सकता है।’