देवघर : जिले के विभिन्न प्रखंडों में कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच 2000 से अधिक साइकिलों का वितरण किया गया. उल्लेखनीय है कि कल्याण विभाग की ओर से उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के सभी सरकारी विद्यालय के कक्षा 8 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ दिया जा रहा है. इस कड़ी में जिले के सभी प्रखंडो में छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिल का वितरण किया जा रहा है.

Share.
Exit mobile version