धनबाद : दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन सजग है. यातायात व्यवस्था को लेकर लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. गुरुवार को पुलिसलाइन में ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार ने ट्रैफिक में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी और जारी रूट चार्ट के अनुसार ड्यूटी में कोताही नहीं बरतने का हिदायत दी. पूजा को देखते हुए 200 जवान यातायात व्यवस्था के तैनात किया जाना है इस दौरान अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों ने मॉक ड्रिल भी किया.
वहीं पूरे मामले पर जानकारी देते हुए ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर सभी जवानों की लिस्ट तैयार की गई है. किस प्रकार से ड्यूटी करनी है कहां पर नो एंट्री रहेगी, कहां से दोपहिया वाहन को प्रवेश करना है, कहां से चार पहिया वाहनों की प्रवेश पर रोक रहेगी, इसको लेकर सभी को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. दुर्गा पूजा में आम लोगों से भी अपील है कि वो ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अपने परिजनों के साथ शांतपूर्ण माहौल में पूजा पंडालो का दर्शन करें. दुर्गा पूजा को लेकर लगातार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की लगातार बैठक हो रही है और शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर पुलिसकर्मियों को हिदायत भी दी जा रही है जितने भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है वो सभी अपने-अपने रूट चार्ट के अनुसार विसर्जन तक तैनात रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: सिटी व ग्रामीण एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ शहर में निकाला फ्लैग मार्च, त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने की अपील