हजारीबाग :में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के तत्वाधान में आयोजित प्रेस-वार्ता में घोषणा की गई कि 23 अगस्त को रांची में युवा आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में हजारीबाग से लगभग 20 हजार युवा भाग लेंगे और हेमंत सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे.

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा – हेमंत सरकार ने युवाओं को ठगा है, छला है

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हेमंत सरकार ने युवाओं को ठगा है, छला है. राज्य सरकार द्वारा जो भी प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित हुई है, वह सभी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. उन्होंने कहा कि युवा आक्रोश रैली के माध्यम से युवा हेमंत सरकार को चुनाव के समय किए गए वादे को याद दिलाने का काम करेंगे.

भाजपा नेता अशोक उपाध्याय ने कहा – युवा आक्रोश रैली ऐतिहासिक होगी

भाजपा नेता अशोक उपाध्याय ने कहा कि युवा आक्रोश रैली की तैयारी अंतिम चरण पर है और यह रैली ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि युवा आक्रोश रैली में पूरे झारखंड से युवा भाग लेंगे और हेमंत सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे.

Share.
Exit mobile version