लातेहार: लातेहार जिले के छिपादोहर बाजार में शनिवार की रात एक बड़ा अजगर एक घर में घुस गया, जिससे घर में अफरा-तफरी मच गई. अजगर ने एस्बेस्टस की छत में कुंडली मार ली, जिसके बाद घरवालों और स्थानीय लोगों ने अजगर को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए.
सूचना मिलने पर छिपादोहर वन क्षेत्र के वनकर्मी रेंजर शंकर पासवान के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची. लगभग आधा घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर बेतला जंगल में छोड़ा गया. अजगर का वजन 20 किलोग्राम से अधिक था और यह छोटे जानवरों के लिए खतरनाक हो सकता था.
वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि वे अजगर या अन्य जंगली जीवों को देखें तो उन्हें नुकसान पहुँचाने के बजाय वन विभाग को सूचित करें, ताकि इन जंगली जीवों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सके.