जमशेदपुर: कदमा थाना अंतर्गत रामजनम नगर स्थित काली मंदिर के पास गांजा बेचते पकड़ाए समीर कुमार सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 20.90 किलो गांजा भी बरामद किया. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कदमा में छापेमारी की गई जहां से समीर को गांजा के साथ पकड़ा गया था. मौके से एक डिजिटल तराजू भी बरामद किया गया जिसे गांजा को वजन करने के काम में लाया जाता था. समीर बीते सात-आठ सालों से यह काम कर रहा था. एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि आचार संहिता के दौरान अब तक कुल 14 मामले दर्ज किए गए है जिसमें कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.