देवघर:  साइबर अपराध को लेकर राज्य पुलिस हर जिले में धर पकड़ में तेजी कर दी है. बीते तीन दिनों में देवघर साइबर पुलिस की टीम ने 20 साइबर अपराधियों को पकड़ कर जेल भेज चुकी है. साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी देवघर जिला में दोबारा ज्वॉइन करते ही एसपी अजित पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर हुई है.

बीते तीन दिनों में देवघर साइबर पुलिस की टीम ने 53 मोबाइल, 77 सिम,08 प्रतिबिंब सीम,02 पासबुक,01 ए टी एम कार्ड और 03 मोटरसाइकिल ज़ब्त किया गया है. साइबर अपराधियों के खिलाफ चल रहे छापेमारी टीम का नेतृत्व डीएसपी राजा मित्रा कर रहे थे. देवघर एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने देवघर वासियों से अपील की है कि आपके आसपास , पड़ोस में किसी तरह के संदिग्ध लोग दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.

किसी तरह सूचना भी प्राप्त होने पर पुलिस कंट्रोल रुम, नगर थाना, एसडीपीओ या फिर मुझे भी सूचना दे सकते है. देवघर जिला में अब किसी भी तरह का अपराध को बख्शा नहीं जायेगा.

Share.
Exit mobile version