लातेहार: लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड में स्कूल की टंकी का पानी पीने से 20 बच्चे बीमार पड़ गए. जो कि चौथी एवं पांचवीं कक्षा के छात्र हैं. जिसके बाद सभी को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना चंदवा प्रखंड के जमीरा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डूरू का है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार (22 जून) की सुबह बच्चे विद्यालय पहुंचे थे. यहां कुछ बच्चों को प्यास लगी, तो उन्होंने जलमीनार का पानी पी लिया. बच्चों को पानी में कुछ अलग तरह की बदबू आ रही थी.
पीने के थोड़ी ही देर बाद कुछ बच्चों को उल्टी होने लगी. साथ ही शरीर और गले में खुजली होने लगी. शिक्षकों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली. उन्होंने वार्ड सदस्य को सूचना की और पानी की टंकी की जांच की. इस दौरान पाया गया कि टंकी की तलहटी में सफेद रंग का पाउडर जैसा कुछ जमा है. साथ ही इसकी सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी दी गई. एंबुलेंस से सभी बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
वहीं सुचना मिलने पर बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) चंदन प्रसाद, सीओ (अंचल अधिकारी) जयशंकर पाठक समेत अन्य लोग अस्पताल पहुंचकर बच्चो का गाल जाना. चिकित्सकों की मानें, तो सभी 20 बच्चे खतरे से बाहर हैं. इस संवंध में बीडीओ ने कहा कि वहां से पानी व केमिकल के सैंपल मंगाए गए हैं. सैंपल को टेस्टिंग के लिए लैब में भेजा जाएगा. यह भी पता करेंगे कि किसी ग्रामीण ने तो पानी में कुछ नहीं न मिलाया है.