Joharlive Desk

जम्मू: पुलवामा के बंदजू इलाके में चल रहे ऑपरेशन में भारतीय सैनिकों ने दो आतंकवादियों के मार गिराया है। वहीं एक भारतीय जवान भी शहीद हो गया है। शहीद को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया था लेकिन गंभीर चोटों के कारण वह शहीद हो गए। बता दें कि यह मुठभेड़ बुधवार तड़के ही शुरू हो गई थी। इस दौरान आतंकवादियों और सेना के बीच गोलीबारी हुई। जिमसें भारतीय जवानों ने दो आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया है। आतंकियों के पास से दो एके- 47 भी बरामद हुई हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।  

वहीं इससे पहले पुलवामा के त्राल में आतंकियों ने सोमवार रात सीआरपीएफ कैंप के समीप ग्रेनेड से हमला किया था। इस दौरान आतंकियों की ओर से भारी फायरिंग भी की गई। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी की साथ ही तलाशी अभियान चलाया।

बता दें कि सुरक्षाबलों की ओर से लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन और मिल रही सफलता से आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं। लोगों में दहशत पैदा करने के लिए आतंकवादी इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं सेना आतंकियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Share.
Exit mobile version