Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में स्कूटी सवार एक महिला और पुरुष की मौत हो गयी। यह हादसा एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबाकी के पास गुरुवार सुबह हुआ। मिली जानकारी के अनुसार पारडीह से बड़ाबाकी की ओर जा रहे स्कूटी सवारों को पीछे से आ रही एक यात्री बस ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सवार मौके पर ही सड़क पर गिर गए, जबकि यात्री बस उनकी स्कूटी को करीब दो किलोमीटर तक घसीटता चला गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
मृत पुरुष की पहचान राजेश सुरेन (43) के रूप में हुई, जो बिरसानगर जोन नंबर 10 के निवासी थे और आस्था कंपनी में सिविल इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे। वहीं, महिला का नाम अंजना महतो (34) था, जो बहरागोड़ा की रहने वाली थी। दोनों बड़ाबाकी में एक साथ काम करते थे।
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। बस पारस, जमशेदपुर से ओडिशा की ओर जा रही थी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार बस चालक की तलाश में जुट गई है।
Also Read : झारखंड में तेज बारिश और ओलावृष्टि, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 10 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : राजस्थान का ट्रक ड्राइवर गुमला में धराया, 30 लाख का माल जब्त
Also Read : भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की डीजीपी से मुलाकात,अनिल महतो टाईगर हत्याकांड के मुख्य आरोपी का हो अविलंब खुलासा
Also Read : शिक्षा मंत्री ने 224 चौकीदारों को बांटे नियुक्ति पत्र