लातेहार । पुलिस ने 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। मामला महुआडांड़ इलाके के IRB कैंप के पास का है। रविवार की दोपहर महुआडांड़ पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान लेवी का पैसा वसूल कर छत्तीसगढ़ ले जा रहे दोनोंं माओवादी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके पास से 1.70 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।
पकड़े गए नक्सलियों की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी अमानत हुसैन तथा लातेहार निवासी रमुज अंसारी (24) के रूप में की गई। जानकारी देते हुए SDPO राजेश कुजूर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लातेहार को गुप्ता सूचना मिली थी 2 लोग लेवी का पैसा लेकर महुआडांड़ से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित कर IRB कैंप के समीप वाहन जांच अभियान शुरू किया गया।
पुलिस को देखकर नक्सली वाहन मोड़कर भागने लगे। इसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।पकडे़ जाने के बाद दोनों नक्सलियों की जांच में लेवी की राशि बरामद कर ली गई। इनके पास से 2 मोबाइल भी बरामद किया गया। इन्होंने बताया कि लेवी का पैसा छत्तीसगढ़ में माओवादी सदस्य लाज़िम अंसारी को पहुंचाना था। इससे पूर्व भी इन दोनों ने लेवी का 2 लाख रुपया लोहरदगा चापी मोड़ से उठा कर पहुंचाया था। पत्रकार वार्ता में इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान,थाना प्रभारी आशुतोष यादव एवं SI रतन टूडू मौजूद थे।