गुमला : गुमला घाघरा थाना क्षेत्र के सेरेंगदाग स्थित सतकोनवा पुलिस पिकेट के हिंडाल्को के बॉक्साइट माइन्स में पिछले दिनों भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर रविंद्र गंजू के दस्ते के द्वारा खनन कार्य में लगे 8 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. वही एक ट्रक में बम विस्फोट की घटना का अंजाम दिया गया था. घटना के बाद पुलिस क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही थी. उसी के क्रम में पुलिस ने इस घटना में नक्सलियों को मदद करने वाले दो नक्सली समर्थक सुनील उरांव और जयनाथ खेरवार को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनों के द्वारा माइंस क्षेत्र में लगे गाड़ियों की रेकी करने व नक्सलियों को आगजनी में मदद करने की बात को स्वीकार किया गया है. नक्सली समर्थक जयनाथ की माँ M2 कंपनी में खाना बनाने की काम करती है व कंपनी के द्वारा 2 साल से उसकी मां के द्वारा किये गये काम का 2 लाख रुपये का भुगतान नही किया जा रहा था. षड्यंत्र के तहत जयनाथ खेरवार और सुनील उराँव के सहयोग से माओवादी रीजनल कमांडर रविन्द्र गंझू व उसके दस्ता के माध्यम से घटना को अंजाम दिलवाया गया थ. पुलिस ने उनके पास से एक स्कूटी बरामद किया व दोनों को जेल भेज दिया गया.