रांची। हावड़ा मेल की चपेट में आने से 2 पायलट की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, चक्रधरपुर रेल मंडल के यार्ड में दोनों लोको पायलट मालगाड़ी का इंजन बदल रहे थे। इसी बीच तेज गति से आ रही हावड़ा मेल ने दोनों लोको पायलट टीके साहाना और सहायक लोको पायलट मो अख्तर आलम को अपने चपेट में ले लिया. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लोको पायलट टीके साहाना पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के रहने वाले थे वहीं, सहायक लोको पायलट मो अख्तर आलम बनपुर के निवासी थे. इस घटना की सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मियों, अफसरों में शोक की लहर है।
हादसा शनिवार की सुबह दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया। हादसे की जानकारी के बाद सीनियर डीपीओ हरिताश रंजन, रेलवे अस्पताल के डॉक्टर जी सोरेन समेत लोको पायलट और अन्य कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. रेल प्रशासन की तरफ से दुर्घटना की जांच करायी जा रही है. इधर, चक्रधरपुर रेल डिवीजन में चालकों की मौत के बाद शोक की लहर है. हादसे के बाद रेल कर्मी दोनों ट्रेन चालकों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल ले आये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें दोनों को मृत घोषित कर दिया।