Joharlive Team

रांची। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन(पीएलएफआई) के एरिया कमांडर दित नाग को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार उग्रवादी दित पर झारखंड सरकार ने 2 लाख का इनाम भी रखा है। अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) अनुराग राज के नेतृत्व में गठित टीम को यह उपलब्धि मिली है। उक्त जानकारी खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेसवार्ता में शनिवार को दी। उन्होंने कहा कि उग्रवादी दित नाग को गुप्त सूचना के आधार पर चाडाडीह जंगल में छापेमारी कर पकड़ा गया है। गिरफ्तार उग्रवादी दित नाग के पास से पुलिस ने एके -47 की 11 पीस जिंदा गोली, एक लोडेड देशी पिस्टल, पीएलएफआई का चंदा रसीद और पीएलएफआई का पर्चा शामिल है। छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खूंटी आशीष कुमार महली, इंस्पेक्टर खूंटी अंचल राधेश्याम दास, अड़की थाना प्रभारी पंकज कुमार दास, मुरहू थाना प्रभारी पप्पू कुमार शर्मा, दीपक कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारी शामिल है।

तीन दर्जन से ज्यादा मामले में संलिप्त है उग्रवादी दित नाग
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी दित नाग पर तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। यह सभी मामले मुरहू और अड़की थाना में है। दित नाग पर हत्या, रंगदारी और लेवी वसूलने से संबंधित मामले है।

Share.
Exit mobile version