रांची। पीएलएफआई नक्सली संगठन के खिलाफ चाईबासा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में चाईबासा पुलिस को नक्सली संगठन के खिलाफ बड़ी सफलता हाँथ लगी है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पीएलएफआई के एरिया कमांडर नोवेल साण्डीपूर्ति को गिरफ्तार किया है।
इनकी गिरफ्तारी बंदगांव अंतर्गत लाडउली गांव के आसपास जंगल से हुई है। चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना पर हुई है। इसके पास से पुलिस ने एके-47 राइफल, 38 पीस जिंदा गोली, तीन पीएलएफआई का पर्चा, दो मोबाइल, ग्रेनेट बम समेत अन्य सामान शामिल है।