गुमलाः जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. शहरी इलाके के डुमरटोली मोहल्ले में बिजली के तार की चपेट में आने से 2 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 10 मजदूर घायल हो गए हैं. घाटलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल गुमला के डुमरटोली मोहल्ले में घर की ढलाई होनी थी. जिसके लिए 12 मजदूर मिक्सचर मशीन को धक्का देते हुए ले जा रहे थे. इसी दौरान मशीन झूलते हुए बिजली के तार की चपेट में आ गई. जिससे उसे धक्का दे रहे मजदूरों को जोरदार झटका लगा. इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 10 मजदूर जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक मजदूरों के नाम रोशन खड़िया और अलका टोप्पो हैं. रोशन खड़िया बंगरू गांव का रहने वाला था, जबकि अलका टोप्पो धोधरा गांव की रहने वाली थी.
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. आस-पास के लोग वहां पहुंचे तब जाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जो मजदूर घायल हुए हैं, उनके नाम हैं कार्तिक खड़िया, सुरेंद्र गोप, संतोष लकड़ा, मंगरी कुमारी, बिंदु देवी, बल्की लकड़ाा, रवि गोप, सोनी मिंज, रजनी कुमारी, सुमित उरांव.