पटना: नए टर्मिनल के एलिवेटेड रोड के निर्माण के दौरान सरिया गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. घायल मजदूर को पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह आइसीयू में है. ये तीनों जहानाबाद के हुलासगंज के गीदरपुर के रहने वाले बताए जाते हैं.तीन मजदूर कौशल कुमार, राकेश कुमार और समिंदर रोड की ढलाई के लिए सरिया का फ्रेम लगाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान कसने के क्रम में सरिया का फ्रेम फिसलकर तीनों के ऊपर आ गिरा. इसके कारण वे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां कौशल और राकेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. एयरपोर्ट थाना के अधिकारी के अनुसार निर्माण कार्य के दौरान बिजली गुल होने से मजदूर गिरे हैं. नए टर्मिनल भवन में ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है. इसी दौरान की यह हादसा हुआ है. सूत्रों की मानें तो जो सुरक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए, वो निर्माण कंपनी ने मुहैया नहीं कराई है. ऊंचे-ऊंचे भवन बनाए जा रहे हैं, लेकिन सुरक्षा मानक का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक हादसे के वक्त तीनों ने सेफ्टी हेलमेट नहीं पहन रखा था.

Share.
Exit mobile version