रांची/साहेबगंज। साहेबगंज जिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर समेत अन्य ठिकानों पर चल रही ईडी की छापेमारी में बड़ी सफलता मिली है। ईडी की टीम को छापेमारी के दौरान हीरा भगत के घर से करीब 2 करोड़ नगद रुपये मिले है। बताया जाता है कि हीरा भगत और विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के काफी अच्छे संबंध है। इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद ईडी के अधिकारियों ने पैसों की गिनती के लिए बैंक के कर्मचारियों को मशीन के साथ बुलाया गया है। फिललाल पैसा की गिनती जारी है।
मालूम हो कि पंकज मिश्रा के करीबी कहे जाने वाले मिर्जाचौकी स्थित कारोबारी राजू, पतरु सिंह और ट्विंकल भगत के ठिकानों पर ईडी ने दबीश दी है। इसके अलावा बरहरवा में भी दो व्यवसायियों के ठिकानों पर छापेमारी की सूचना है। ईडी की इस कार्रवाई से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है।