रांची: रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. घटना को अंजाम देने की फिराक में युवक को पुलिस ने पिस्टल लहराते हुए गिरफ्तार किया है. वहीं उसके पास से दो पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है. वहीं उसकी निशानदेही पर एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने देसी कट्टा बरामद किया है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बेड़ो थाना जहानाबाज के चिनियाटोली में राम उरांव नाम का युवक तीन पिस्तौल के साथ गांव में लहराते हुए घूम रहा है. वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना के बाद एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक बेड़ो के नेतृत्व में एक टीम गठित की. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर अभियुक्त राम उरांव के घर से दो पिस्तौल और 6 जिन्दा कारतूस बरामद किया. अभियुक्त धीरज उरांव उर्फ रवि उरांव के घर से एक देसी कट्टा बरामद किया गया. इन दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. साथ ही बताया कि हम दोनों दोस्त हथियार का भय दिखाकर पैसा छिनतई तथा राहगीरों को लूटने का प्लान बना रहे थे.
जप्त सामान
- एक पिस्टल जिसके ऊपर लिखा है “AUTOMATIC PISTOL MADE IN USA”
- एक पिस्टल जिसका बट पर लकड़ी का कवर लगा हुआ
- 6 जिन्दा कारतूस जिसके पेन्दे पर “KF 15 9mm 21” लिखा हुआ
- एक देसी कट्टा जिसका बट पर लकड़ी का कवर लगा है