रांचीः राजधानी की चान्हो पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से देसी कार्बाइन सहित जिंदा कारतू बरामद किया गया है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करने के बाद पुलिस को यह सफलता मिली है.
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अवैध हथियार लेकर मोटरसाइकिल से जा रहे हैं. वो बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. मिली सूचना के बाद खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चान्हो थाना क्षेत्र में खलारी रोड पर ग्राम चोरया के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया.
चेकिंग के दौरान एक स्कूटी पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे. जिन्हें पुलिस बल के द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया. तलाशी लेने पर अपराधियों के पास से एक लोडेड कार्बाइन और जिंदा गोली मिले. पकड़े गए अपराधियों ने बताय कि दोनों किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने खलारी जा रहे थे. गिरफ्तार किए गए बबलू सिंह और कृष्णा यादव पहले भी कई मामलों में जेल चा चुके हैं. इधर ग्रामीण एसएपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कृष्णा महतो और बबलू सिंह को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी, जिससे पता चल सकेगा कि उग्रवादियों को हथियार सप्लाई करने वाले और कौन-कौन से आपराधिक गिरोह हैंं.