Joharlive Team

, कुल संख्या 2110

रांची । झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। 22 जून सोमवार अपराहन 4:30 बजे 07 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। इनमें हजारीबाग से 03, रांची से 02 (रिम्स से 01 और IDSP से 01) औऱ चतरा से 02 मरीज शामिल हैं. इन नये मरीजों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2110 हो गई है। वहीं अबतक राज्य में 1404 से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं 12 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।

इससे पहले आज देवघर से 05 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी। इनमें देवघर के सारठ से तीन और सारवां से 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल हैं।

बता दें कि रविवार 21 जून को कुल 71 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसमें जमशेदपुर से 13, देवघर से 11, गोड्डा से 07, गुमला से 07, बोकारो से 07, गिरीडीह से 06, हजारीबाग से 04, चाईबासा से 02, रांची (रिम्स) से 02, कोडरमा से 02, रामगढ़ से 02, लोहरदगा से 01, धनबाद से 05, साहिबगंज से 01 और खूंटी से 01 मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही रविवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2098 हो गई थी।

Share.
Exit mobile version