रांची : खूंटी पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 2 अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उनके पास से 1.3 किलो अफीम, बाइक व अन्य सामान जब्त किया है. बता दें कि एसपी खूंटी को गुप्त सूचना थी कि ग्राम हेम्ब्रम की ओर से एक मोटर साईकिल पर सवार होकर तीन व्यक्ति आ रहे है. बैग में अवैध अफीम लेकर तमाड़ की ओर जाने वाले हैं. इसके बाद एसपी खूंटी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खूंटी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए हेम्ब्रम बाजार के पास चेकिंग लगाया. इस दौरान बाइक पर सवार दो व्यक्त्तियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया. जबकि एक व्यक्ति जंगल-झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. चेकिंग के दौरान करीब 1.3 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान दोनों ने अफीम को रामपुर रांची बेचने की बात कही. बरामद अफीम का मूल्य 6,50,000 रूपया है. बता दें कि नया कानून लागू होने के बाद खूंटी अनुमंडल अन्तर्गत यह पहला मामला है. जिसमें निर्धारित कानूनी प्रक्रिया के तहत घटना क्रम का फोटोग्राफी/ विडियोग्राफी किया गया है. जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. गिरफ्तार तस्करों में शंकर तेरोम और सुगना तेरोम शामिल है.