रांची। मुर्गी का दाना मंगाकर पैसा नहीं देने मामले में करोड़ों की धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज हुई है। यह प्राथमिकी कोतवाली थाना में मेसर्स शर्मा पोल्ट्री के मालिक रवीश सिंह पर हुई है। आरोपी पर दो करोड पन्द्रह लाख चौदह हजार रुपये का सामान मंगवाकर पैसा नहीं देने व धमकी देने का आरोप है। इस मामले में जनरल मैनेजर श्री कृष्णा न्युट्रीशियन (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के नरेन्द्र राजेन्द जाधव ने लिखित शिकायत दी थी।
पहले मंगवाया मुर्गी दाना, फिर नहीं दिया पैसा
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कंपनी मुर्गी दाना के उत्पादन का कार्य करती है।रवीश सिंह प्रोपाईटर मेसर्स शर्मा पोल्ट्री पिता राजधारी सिंह ने कंपनी से संपर्क किए और हमे यह विश्वास दिलाया कि यदि हम उन्हें उनके माँग के अनुसार माल देते है तो वह माल के रकम का भुगतान दस दिनों के अन्दर कर देंगे। हमलोग उपरोक्त नामित व्यक्ति के रकम का भुगतान दस दिनों के अन्दर कर देगे। हमलोग उपरोक्त नामित व्यक्ति के बातो एवं उनकी मंशा को समझ नही पाए। उसके बातों पर विश्वास करके उधार में माल भेजना शुरू कर दिए, कुछ दिनों तक उनके द्वारा भुगतान किया गया। जिस कारण हमारा विश्वास उपरोक्त नामित व्यक्ति पर हो गया। तत्पश्चात हमें विश्वास पर लेकर उधार पर माल माँगने लगा। 6 अक्टूबर 2021 तक कुल बकाया दो करोड उन्नीस लाख चार हजार चार सौ उनन्चालीस रुपया हो गया। जिसके उपरांत हमारी कम्पनी द्वारा जब बकाये पैसे की माँग की गई तो उपरोक्त नामित व्यक्ति के द्वारा टोल मटोल किया जाने लगा। जिसके पश्चात बार बार अनुरोध करने पर तीन लाख नब्बे हजार रूपया हमारे खाता में जमा किया गया।
फर्जी आरटीजीएस का भेज दिया मैसेज
इसके साथ ही साथ उनके द्वारा वाट्सअप पर आरटीजीएस का सिलीप भेजा गया और कहा गया कि उन्होंने हमारे खाते में दस लाख रुपया एवं पाँच लाख रुपया जमा कराए गए है। परंतु जब मैने बैक में इस तथ्य की जाँच कि तो बैक के द्वारा मुझे यह बतलाया गया कि ऐसा कोई आरटीजीएस के माध्यम से कोई भी पैसा खाते में नही आया है। उपरोक नामित व्यक्ति के द्वारा हमारे वाट्स अप पर आरटीजीएस संबंध में जो कागजात भेजे गए है वह जाली है।
पैसे मांगने पर देने लगा धमकी
इन सभी बातों की जानकारी हमारे द्वारा जब उपरोक्त नामित व्यक्ति को दी गई तो वह हमारे साथ गाली गलौज करने लगे और हमें धमकी दिया गया कि यदि हम अपने बकाया राशि की मांग करते है तो हमारी कम्पनी एवं मेरे लिए अच्छी नही होगी।