Nawada : नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के सुरांगौ के जंगल में रेलवे लाइन के पहाड़ी पर सोमवार को भीषण आग लगी हुई है. जिसकी लपटें कई किलोमीटर दूर से ही दिखाई दे रही है.आग की लपटें इतनी तेज है कि उसे दूर से ही देखा जा सकता है.अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया तो लाखो की लकड़ियां व जंगली जानवर नष्ट हो जाएंगे.आग जंगल के बड़े भू भाग को तबाह कर सकती है.जंगल में निवास करने वाले जानवर अपने जान बचाने को लेकर शहरी इलाके में भाग सकते हैं,जिससे जंगली जानवरों के साथ ग्रामीणों को भी खतरा है.
जंगल में आग तेजी से फैल रही है.हरे-भरे घने जंगल को इस भीषण आग ने अपनी आगोश में ले लिया है.जंगल के जानवरों पर भी इसका साफ असर दिख रहा है. आग ने धीरे-धीरे भयावह रूप ले लिया है.कई बड़े-बड़े पेड़ जल कर ख़ाक हो रहे हैं. लगी आग जो अब कई एकड़ में फैल गई है.
बताया जाता है कि महुआ चुनने के दौरान लोग जंगल में आग लगा देते हैं,जिसके कारण यह आग फैलने लगती है.पूरे जंगल में धुंआ ही धुआं दिख रहा है. सबसे बड़ी बात ये है कि आग बुझाने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है.अगर समय रहते आग पर काबू पाने की पहल नहीं हुई तो स्थिति भयावह हो सकती है.
Also Read : ECL कार्यालय में CBI का छापा, पीएफ क्लर्क घूस लेते गिरफ्तार
Also Read : महाकुंभ से वायरल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा रे’प मामले में गिरफ्तार…
Also Read : PM मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी बनीं निधि तिवारी
Also Read : सेल्फी लेने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा हड़कप…
Also Read : तीन बच्चों की मां की मिली सड़ी-गली डे’ड बॉडी