खूंटी। पुलिस ने पिछले दिनों रांची जिले के नगड़ी बाजार और रातू थाना अंतर्गत महादेव टंगरा व पाली गांव में छापेमारी कर धान बीज चोरी के पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी हुए 195 बोरा हाइब्रिड धान बीज बरामद कर लिया। बरामद धान बीज का बाजार मूल्य लगभग 28 लाख रुपये है।
गिरफ्तार आरोपितों में रातू थाना अंतर्गत चापाटोली गांव के हेमंत कुमार महतो, गुटूटोली गांव के संजय कुमार श्रीवास्तव, महादेव टंगरा गांव के मृत्युंजय महतो, पाली गांव के प्रदीप महतो और इटकी थाना अंतर्गत इटकी गांव के रंजीत कुमार महतो शामिल हैं। गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।