रांची : राज्य सरकार ने राज्य में उन्नीस नए कॉलेज में 15 डिग्री कॉलेज तथा 4 महिला कॉलेज स्थापित करने का निर्णय लिया है. 4 नये महिला कॉलेज बनाने से राज्य में प्रत्येक जिला सरकारी महिला कॉलेज से अच्छादित हो जायेगा. इसके अलावा हॉस्टल का निर्माण योजनांतर्गत उच्च शिक्षा ग्रहण करने के क्रम में अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ निशुल्क आवासन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए प्रमुख शहरों में बहुमंजिला मॉडल हॉस्टल का निर्माण चरणबद्ध तरीके से कराया जायेगा.
विदेश में पढ़ाई पर मिलेगी वित्तीय सहायता
मरांग गोमके जयपाल सिंह मुण्डा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से विदेशों में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को वित्तीय सहायता सरकार की ओर से मिलेगी. यूनाईटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन एंड नॉर्दन आयरलैंड में अवस्थित चयनित विश्वविद्यालयों/संस्थानों में चयनित कोर्स में उच्च स्तरीय शिक्षा यथा मास्टर्स/ एमफिल डिग्री ग्रहण करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी. सरकार की इस योजना से बाहर जाकर पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा. वहीं ज्यादा से ज्यादा छात्र भी इस ओर आकर्षित होंगे. चूंकि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण भी स्टूडेंट्स चाहकर भी विदेशों में पढ़ाई के लिए नहीं जा पाते थे.
इसे भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी मामले में कल फिर होगी हाई कोर्ट में सुनवाई