देवघर। जिला मुख्यालय स्थित सदर हॉस्पिटल में एक डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना के विरोध में हॉस्पिटल के 19 डॉक्टरों ने मंगलवार को सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. इसे लेकर जिले भर के तमाम डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। सिविल सर्जन को सौंपे गए सामूहिक इस्तीफे के पत्र में डॉक्टरों ने लिखा है कि हमला करने वाले आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की जाती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की झारखंड राज्य इकाई ने भी डॉक्टरों के इस कदम का समर्थन किया है।
बताया गया कि देवघर सदर अस्पताल में मंगलवार सुबह एक मरीज के परिजनों ने डॉक्टर कुंदन से मारपीट की। इसके बाद दोपहर में डॉक्टर दिवाकर के साथ मारपीट की गई। डॉक्टरों का कहना है कि हमला करने वाले लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े हैं। झारखंड आईएमए के सेक्रेटरी डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि आरोपियों पर अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो राज्यभर के डॉक्टर हड़ताल पर जायेंगे।