Seraikela Kharsawan : सरायकेला में क्राइम कंट्रोल को लेकर जिले के पुलिस कप्तान मुकेश कुमार लुणायत फुल एक्शन मोड में हैं। अपराधियों पर लगाम कसने के DGP से मिले निर्देश के बाद SP ने छोटे से बड़े अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीती रात सरायकेला पुलिस ने करीब 13 मोस्ट वांटेड अपराधियों को दबोचकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। जिले के तमाम थानेदारों से लेकर DSP/SDPO स्तर के अधिकारियों सहित 185 पुलिस कर्मियों की टीम रात भर छापेमारी करती रही। इन 185 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की 27 टीमें अलग-अलग इलाके में रेड कर रही थी। करीब-करीब जिले के हर एक चौक-चौराहे और गली-कूचे को खंगाल डाला गया। SP मुकेश कुमार लुणायत खुद पूरे रेड की मॉनिट्रिंग कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार गठित 27 टीमों ने अलग-अलग इलाकों में करीब 100 से ज्यादा ठिकानों पर एक ही रात में रेड मारी। इस दौरान 13 वांटेड/वारंटियों को धर दबोचा। वहीं, दागी किस्म के 121 लोगों का भौतिक सत्यापन कर और वार्निंग देकर छोड़ दिया गया। इनमें 45 आर्म्स एक्ट, 27 NDPS एक्ट, 08 हत्या, 09 उत्पाद अधिनियम, 26 संपत्तिमूलक कांडों और 06 नक्सल कांडों में चार्जसीटेड हैं।
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार :
- शाहीद आलम उर्फ सद्दाम – पिता मंजूल आलम, सा. मुस्लिम बस्ती, थाना आदित्यपुर, जिला सरायकेला खरसावां । SDJM, SKL GR NO-368/15 आदित्यपुर थाना कांड सं0- 129/15, दिनांक-27/03/2015, धारा- 461/379 भादवि। (गैर जमानतीय वारंटी)
- कन्हैया कुमार पंडित – पे. बबन पंडित, सा. सापड़ा, थाना आदित्यपुर, जिला सरायकेला खरसावां SDJM, SKL CC-208/21 । (गैर जमानतीय वारंटी)
- जियारुल हक उर्फ गोलु – पे. जैनुल अब्दीन उर्फ छोटु, पता मुस्लिम बस्ती, थाना आदित्यपुर, जिला सरायकेला खरसावां । SDJM, SKL GR-525/20 , आरआईटी थाना कांड सं- 95/20, धारा- 461/379/411/34 भादवि। (गैर जमानतीय वारंटी)
- सुरज कोतवाल उर्फ सुरज पात्रो – पे. शंकर कोतवाल सा0 सालडीह बस्ती, थाना आदित्यपुर, जिला सरायकेला खरसावां । CJM, SKL GR NO-350/11 आदित्यपुर थाना कांड सं0- 107/2011, दिनांक 04/05/2011, धारा- 380/457 भादवि। (गैर जमानतीय वारंटी)
- सज्जाद अली उर्फ छोटु सोनु – पे. शेख लाल खान, पता एच रोड़ मुस्लिम बस्ती, थाना आदित्यपुर, जिला सरायकेला खरसावां । CJM, SKL GR NO-754/15, आदित्यपुर थाना कांड सं0- 264/15, दिनांक- 08/07/2015 । (गैर जमानतीय वारंट)
- जावेद अंसारी – पिता-अलाउद्दीन अंसारी, पता-तमोलिया, नाला किनारे, नियर दुखी मंदिर, धर्मशाला, कपाली। GR-131/19, चाण्डिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड सं0-04/19, दिनांक-10.01. 19, धारा-25 (1-b)a/26 Arms Act (गैर जमानतीय वारंटी )
- सरफराज अंसारी उर्फ फोगला – पिता-रूस्तम अंसारी, पता-हिम्मतनगर, कपाली। GR-362/16, चाण्डिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड सं0-66/16, दिनांक-07.04. 16, धारा-380 भादवि (गैर जमानतीय वारंटी)
- मो सम्स तबरेज अहमद उर्फ सब्बीर – पिता-स्व० मुमताज अहमद, पता-ताजनगर, कपाली। GR-322/20, चाण्डिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड सं0-17/20, दिनांक-20.01. 20, धारा-380/457 भादवि। (गैर जमानतीय वारंटी )
- सब्बीर अंसारी – उम्र करीब 21 वर्ष, पिता-जुमन असारी, सा०-अंसारनगर, कपाली। GR-59/22, चाण्डिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड स0-114/21, दिनाक-12.06. 2021 (गैर जमानतीय वारंटी)
- अरबाज खान उर्फ कौसर – उम्र-22 वर्ष, पिता-समसुद्दीन खान, सा०-अंसारनगर, कपाली। GR-59/22, चाण्डिल (कपाली ओ०पी०) थाना काण्ड सं0-114/21, दिनांक-12.06. 2021 (गैर जमानतीय वारंटी)
- चरण विरूवा – पे. घनश्याम विरूवा, उर्फ गुनू विरूवा,सा0-कुलुपटंगा बस्ती,थाना-आर0आई0टी0,जिला-सरायकेला-खरसावां ।GR NO-526/13, गम्हरिया थाना काण्ड सं0-61/13,धारा-272/273 भा0द0वि0 एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम (गैर जमानतीय वांरटी)
- देवा मंडल – उम्र 22 वर्ष पिता श्यामपट् मंडल ग्राम रघुनाथपुर ओला रतनपुर थाना कंदरा जिला सरायकेला खरसावां, कांड्रा थाना कांड संख्या 08/25dt 15/3/25 धारा 309(4)BNS
- अरमान अंसारी उर्फ लाड़ला – उम्र 28 वर्ष पिता ज़ाहिद अंसारी साकिन अलकतरा ड्राम, गुमटी बस्ती थाना आदित्यपुर जिला सरायकेला खरसावां CJM, सरायकेला GR 748/21
Also Read : मंत्री को एकमुश्त वेतन, किसानों को किश्तों में भुगतान क्यों- जयराम महतो